कंप्यूटर, सीसीटीवी, वाटर प्यूरीफायर समेत कई सामान ले गये चोर
गिरिडीह शहर में चोर बेखौफ हो गये हैं. अब व विद्यालय को निशाना बना रहे हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अंटा बंगला स्टेशन रोड स्थित नेहरू मध्य विद्यालय का है. यहां से चोर शनिवार की रात कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरा, वाटर प्यूरीफायर समेत कई कीमती सामान ले गये. शनिवार की सुबह जब कुछ लोग योगाभ्यास के लिए स्कूल परिसर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार वर्मा को दी. सूचना पर प्रधानाध्यापक पहुंचे, तो देखा कि कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. दो अलमारी भी खुले मिला. जांच करने पर पता चला कि चोर ने कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरा, वाटर प्यूरीफायर समेत अन्य सामान ले गये हैं. जानकारी के बाद नगर थाना पुलिस विद्यालय पहुंची और जांच के नाम पर खानापूर्ति की. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रात्रि गश्ती सही रूप से होती, तो चोरी नहीं होती है. लगातार चोरी के बाद भी पुलिस सुस्त है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी पर टीम को घटनास्थल भेजा गया था. मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है