बगोदर थाना क्षेत्र के बालक दुर्गा मंदिर परिसर में लगे सोलर प्लेट की चोरी हो गयी है. भाजपा नेता शिव प्रसाद सोनी ने बताया कि रविवार की सुबह जब हमलोग मंदिर परिसर पहुंचे, तो देखा कि मंदिर परिसर में लगे सोलर प्लेट का पोल जमीन में गिरा हुआ है. वहीं, उसमें लगे सोलर प्लेट गायब है. पोल को मंदिर परिसर के बाहर फेंक दिया गया था. उन्होंने बताया कि बीते चार साल पहले स्थानीय मुखिया ने मंदिर में सोलर प्लेट लगवाया था. सोलर प्लेट की चोरी होने से मंदिर परिसर अंधेरा हो गया है. साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. आये दिन इलाके में छिटपुट चोरी की घटना होती रहती है. ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की गश्त नहीं होने से लोग दहशत में रहते हैं. प्रशासन से बालक गांव में गश्त लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है