बिरनी प्रखंड के बलगो पंचायत अंतर्गत चिरुडीह से खुरजियो की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग की लंबे समय से मरम्मत या फिर सुदृढ़ीकरण नहीं हुई है. बदहाली ऐसी है कि बारिश के बाद सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. इससे लोगों को गड्ढे के बारे में पता नहीं चल पाता है और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बताया जाता है कि उक्त सड़क 2003 -04 में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के द्वारा आरइओ से बनवायी गयी थी. सड़क को बने 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी की नजर नहीं गयी. इसी कारण से उक्त सड़क की मरम्मति अब तक नहीं करायी गयी है.
क्या कहते हैं पंचायत समिति सदस्य
बलगो के पंचायत समिति सदस्य अली असगर ने कहा कि चिरुडीह से खुरजियो भाया पूर्वी बलगो से पश्चिमी बलगो को जोड़नेवाला मुख्य मार्ग 5 किलोमीटर तक काफी खराब हो गया है, जबकि बलगो पंचायत भवन के पास 200 मीटर कच्ची सड़क पूरी तरह स कीचड़मय हो गयी है. इस वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. निवर्तमान विधायक विनोद सिंह ने कहा था कि खाखीपीपर व खेसरो रोड का कालीकरण किया जा रहा है. उसी में इस पथ को जोड़ने की बात उन्होंने कही थी. इसके लिए विभागीय कार्यपालक अभियंता से बात कर स्टीमेट बनाने का भी बात हुई थी, लेकिन उनकी हार के बाद सड़क का मामला ठंडा पड़ गया है.क्या कहते हैं पूर्व मुखिया
बलगो के पूर्व मुखिया जानकी रजक ने कहा कि बरसात के कारण उक्त सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गयी है. उक्त सड़क से कई निजी व सरकारी विद्यालय के बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए आते जाते हैं. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क को बने 20 वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है, इसके बावजूद इसकी मरम्मति नहीं हो पायी है. विभाग के अधिकारी इसे संज्ञान में लेकर सड़क का सुदृढ़ीकरण कराएं, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके.क्या कहते हैं विभागीय एसडीओ
विभागीय एसडीओ सुरेश पासवान ने कहा कि हमारे आने से पहले सड़कों का डीपीआर बनकर चला गया था. नए सिरे से जब डीपीआर बनाया जाएगा, तो उक्त सड़क का डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है