दूसरे राज्यों के आइडी-पासवर्ड पर किया जा रहा अपडेट
बेंगाबाद में आधार सेवा केंद्र नहीं होने के कारण आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने, मोबाइल नंबर जोड़ने, जन्म तिथि व पता में सुधार, बायोमीट्रिक अपडेट सहित अन्य कार्य पर पूरी तरह बंद है. जरूरतमंद लोग प्रखंड, बैंक, प्रज्ञा केंद्र, पोस्ट ऑफिस का चक्कर काटकर परेशानहैं. कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ परहेज कर रहे हैं. आधार सेवा केंद्र नहीं रहने के कारण बच्चों की बायोमीट्रिक अपडेट नहीं हो पा रहा है, जिससे उनका बैंक में खाता नहीं खुल रहा है. वहीं, ग्राहकों को भी खाता आधार अपडेट कराने की बात कही जा रही है. बेंगाबाद में आधार सेवा केंद्र पिछले छह माह से बंद पड़ा है.मोटी राशि की हो रही वसूली
बेंगाबाद में आधार सेवा केंद्र के बंद रहने का लाभ उठाकर बिहार, असम, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के आइडी का यहां इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जाता है कि जो लोग पूर्व में आधार सेवा केंद्र से जुडे थे और उनका आइडी विभाग ने बंद कर दिया है. वह जुगाड़ कर उक्त राज्यों के संचालकों के आइडी-पासवर्ड का इस्तेमाल कर मोटी राशि वसूल रहे हैं. जानकारों के अनुसार स्थानीय संचालक गांवों में एजेंट रखा है, जो ग्राहकों को एकत्रित करते हैं और सप्ताह में किसी दिन समय निर्धारित कर आधार कार्ड का काम करते हैं. सेवा देने के नाम पर प्रति व्यक्ति 1000-1500 रुपये वसूली जा रही है. क्षेत्र के कुछ पोस्टऑफिस, बीआरसी का आधार आइडी बंद नहीं होने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
क्या कहते हैं डीपीओ
यूआइडी के डीपीओ अमित कुमार ने बताया बेंगाबाद प्रखंड और बेंगाबाद पोस्टऑफिस के लैपटाॅप में तकनीकी समस्या थी. इसके कारण सेवा बंद है. उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. बेंगाबाद बीआरसी के ऑपरेटर को ब्लैकलिस्टेड किया गया है. कहा प्रज्ञा केंद्र में आधार सेवा को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बाहर से आकर आधार सेवा के नाम राशि वसूली की जानकारी से इंकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है