तिसरी थाना क्षेत्र के गोलगो गांव के पास से वन भूमि क्षेत्र से उत्खनन कर अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जा रहे ढिबरा लदे दो पिकअप वैन को बुधवार की देर रात में तिसरी पुलिस ने जब्त किया और जब्त दोनों वाहनों को तिसरी थाना ले गयी. तिसरी पुलिस द्वारा जब्त किए गए ढिबरा से लदे पिकअप वैन में एक खिलौने वाली बंदूक पायी गयी है. बताते हैं कि ढिबरा माफिया रात में ऐसे कार्य को अंजाम देते हैं और लोगों को डराने के लिए खिलौने वाली बंदूक का इस्तेमाल भी करते हैं. बताया जाता है कि इधर कुछ महीनों से एक बार फिर से तिसरी के मायका व्यवसायी सक्रिय हो गये हैं और रोजाना रात में प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध रूप से ढिबरा की तस्करी कर रहे हैं. बताया जाता है कि तिसरी से माइका कोडरमा के डोमचांच और एक दो पिकअप वैन से गिरिडीह के भी एक माइका कारोबार के पास ले जा रहे हैं. यह कार्य रोजाना रात के नौ बजे के बाद से सुबह के पांच बजे तक चलता रहता है.
कार्रवाई से पहले ही एक वाहन ढिबरा लेकर हुआ फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अन्य ढिबरा लदा पिकअप वाहन पहले ही ढिबरा लेकर फरार हो चुका था. थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान कार्रवाई की गयी है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. कहा कि तिसरी थाना क्षेत्र में किसी तरह के अवैध कार्य को नहीं करने दिया जाएगा. कहा कि अनुसंधान जारी है. इस मामले में यदि किसी का नाम सामने आता है, तो निश्चित तौर पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है