प्रखंड कार्यालय सभागार में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन का उद्घाटन बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह व नवीन कुमार ने किया. इसमें प्रखंड की आम बागवानी से उत्पादित आम की प्रदर्शनी लगायाी गयी. बीडीओ ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवावी से ग्रामीण आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आम का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर प्रखंड स्तर पर इसका आयोजन किया गया है. कहा यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. सीओ ने कहा कि आम बागवानी पर्यावरण संतुलन में आम बागवानी कारगर साबित हो रही है. लाभुकों ने हिमसागर, मालदा, दशहरी, गुलाब खास, लंगड़ा समेत अन्य किस्म के आमों का प्रदर्शन किया. मौके पर बीपीओ भीखदेव पासवान, पंसस अकलेश यादव, अशोक यादव, कांग्रेस यादव, पंकज कुमार, प्रदीप राम, मुकेश कुमार, गुरुसहाय रविदास, संजय कुमार समेत किसान मौजूद थे.
सरकार की यह कल्याणकारी योजना : बीडीओ
तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड में सरकारी योजना के तहत लगायी गयी बागवानी के लाभुकों को शामिल किया गया. उद्घाटन प्रमुख राजकुमार यादव, बीडीओ मनीष कुमार व सीओ अखिलेश प्रसाद ने किया. बीडीओ ने कहा कि यह सरकार की कल्याणकारी योजना है. इससे केवल लाभुकों फल-फूल मिलता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है. प्रखंड की पंचायतों में बागवानी लगायी गयी है. इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी सभी की होनी चाहिए. उपस्थित लोगों ने आम स्टॉल का निरीक्षण किया गया और कई सुझाव दिये. मौके पर उप प्रमुख बैजू मरांडी, तिसरी, सिंघो व खटपोंक के मुखिया किशोरी साव, हासीमुद्दीन अंसारी व जानकी यादव, सुनील पंडा, विकास सिन्हा, संतोष सिंह, महावीर वर्मा, मंदीप सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है