Giridih News : गिरिडीह पिपराधौड़ा में सोमवार को हुई थी घटना Giridih News : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपराधौड़ा में सोमवार को दो पक्षों में विवाद के दौरान 26 वर्षीय युवक प्रिंस राज पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया. आरोपियों में सिमरियाधौड़ा गांव के जाकिर हुसैन, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. बता दें कि सोमवार को पिपराधोड़ा गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने युवक प्रिंस राज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर किया गया, जहां वह अब भी अस्पताल में भर्ती है. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. मुफस्सिल थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : एसडीपीओ
इधर, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है