22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर मामले में गिरिडीह समेत तीन जिलों की हुई सराहना

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने की समीक्षा

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जिले के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपराध पर अंकुश लगाने का जहां निर्देश दिया, वहीं विभिन्न मामलों की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने साइबर मामले में बेहतर पुलिसिंग के लिए गिरिडीह समेत तीन जिलों की सराहना भी की है. मिली जानकारी के अनुसार साइबर कांडों के उद्भेदन के साथ-साथ बेहतर अनुसंधान को लेकर गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा की सराहना करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इन जिलों ने अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. श्री गुप्ता ने रंगदारी व लेवी के मामले में अपराधियों और नक्सलियों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्दी के साथ नेमप्लेट लगाने, महिला थानों की स्थिति, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, साइबर कांड, पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था, ऑनलाइन प्राथमिकी और उसकी जांच की स्थिति, डायल 112 में दर्ज मामलों की स्थिति के साथ-साथ महिला अपराध से जुड़े हुए मामलों की समीक्षा की.

डायल 112 में गिरिडीह के 4475 मामले दर्ज, सभी का निष्पादन :

मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 में दर्ज कांडों की समीक्षा के दौरान डीजीपी ने पाया कि गिरिडीह जिले के संबंधित 4475 मामले दर्ज हुए हैं. इन सभी मामलों को निष्पादित किये जाने की बात सामने आयी. बताया गया कि इनमें से गंभीर प्रकृति के सात मामलों का प्राथमिकी दर्ज किया गया है, जिनका गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान जारी है. डायल 112 में गिरिडीह जिले से सबसे ज्यादा महिलाओं से संबंधित 661 मामले दर्ज किये गये. इन मामलों में काउंसलिंग के बाद लगभग 657 मामलों को निष्पादित कर दिया गया. वहीं चार मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ऑनलाइन में 800 मामले दर्ज, 325 निष्पादित :

जेओएफएस की समीक्षा के दौरान पाया गया कि गिरिडीह जिले में लगभग 800 मामले ऑनलाइन दर्ज किये गये हैं. इनमें से 325 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. बता दें कि ऑनलाइन एफआईआर में सबसे ज्यादा दस्तावेज, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी आदि के गुम होने के मामले दर्ज हुए हैं. बताया गया कि 800 में से लगभग 475 मामलों में सनहा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

महिला थाना में बेहतर माहौल देने का निर्देश :

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को महिला थाना में बेहतर माहौल तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा कि महिला थाना की स्थिति में सुधार करें. स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ फरियादियों की बेहतर काउंसलिंग की व्यवस्था भी करें. जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे महिला थाना में महिला पदाधिकारियों के साथ-साथ महिला कांस्टेबल को पदस्थापित करें.

साइबर मामले में साढ़े ग्यारह लाख नगद जब्त :

डीजीपी ने समीक्षा के दौरान पाया कि गिरिडीह में एक ओर जहां अभियान चलाकर काफी संख्या में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं जब्ती की भी बेहतर कार्रवाई हुई है. बताया गया कि 2022 में 98000 रुपये, 2023 में 309587 रुपये और 2024 में अभी तक 735000 रुपये नगद जब्त किये गये हैं. कांडों की समीक्षा करने के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तेजी से और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करें. साथ ही साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई करें. एसआइ से इंस्पेक्टर में कागजी प्रोन्नति देने की भी सलाह जिले के पुलिस अधिकारियों को दी गयी. बताया गया कि गिरिडीह जिले से दो अधिकारियों की प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel