बगोदर थाना क्षेत्र की कुल 11 सरकारी शाराब दुकानों में से तीन दुकानों काे ऑडिट के बाद बीडीओ निशा कुमारी व सीओ मुरारी नायक ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सील करवा दिया. इसमें बेको, बगोदर व बस पड़ाव की दुकानें शामिल हैं. दुकानों में उपलब्ध शराब की बोतल, नगदी और अन्य सामानों का मिलान किया गया. टेकओवर किये जाने तक दुकान सील रहेगी. बीडीओ ने बताया कि अब- तक तीन दुकानों का ऑडिट किया गया है. वहीं शाम में औंरा का भी आडिट किया जायेगा. शेष का ऑडिट टीम के रहने पर होगी. इन दुकानों के बाद बगोदर प्रखंड की अन्य सरकारी स्तर की दुकानों को सील किया जायेगा. सीओ ने भी बताया कि ऑडिट के दौरान शराब और नकद की जानकारी ली गयी. आदेश मिलने के बाद दुकानें खुलेंगी. मौके पर उत्पाद विभाग के अनि महेंद्र देवगाम, ऑडिटर मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है