22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :हादसे में घायल तीन की मौत, दो इलाजरत

Giridih News :जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में चकाई (जमुई - बिहार) थाना क्षेत्र के सरौन बाजार के 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं, चतरो-गावां सड़क पर डहुआटांड़ में शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल मकसूद अंसारी 30 वर्ष की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी.

शुक्रवार की देर रात पथराटांड़ के पास हुए हादसे में हुए थे घायल

जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में चकाई (जमुई – बिहार) थाना क्षेत्र के सरौन बाजार के 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान ब्रह्मदेव विश्वकर्मा के पुत्र शंकर विश्वकर्मा के रूप में हुई है. शंकर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार में बाइक शोरूम में मिस्त्री का काम करता था. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात में शंकर चतरो बाजार से शोरूम में बाइक मिस्त्री का काम कर अपने घर बाइक से लौट रहा था. तभी पथराटांड़ (सुखलजोरिया नदी) के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में शंकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद उधर से गुजर रहे कुछ कांवरिया यात्रियों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर ले जाने के दौरान रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर घर चले गए. मृतक अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. इस दुर्घटना से मृतक के घर में मातम पसर गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

चतरो-गावां सड़क पर डहुआटांड़ में भी हुई थी दुर्घटना

इधर चतरो-गावां सड़क पर डहुआटांड़ में शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल मकसूद अंसारी 30 वर्ष की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी. विदित हो कि शुक्रवार की रात संतुलन बिगड़ जाने से अपाची बाइक डहुआटांड़ के पास सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों को धक्का मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस घटना में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फुटका गांव निवासी हेमलाल बेसरा 20 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. बाइक पर रफाइल मूर्मू और हेमलाल बेसरा सवार था. उधर सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ गांव के शहाबुद्दीन अंसारी 28 वर्ष, शाहबाज अंसारी 12 वर्ष, मकसूद अंसारी 30 वर्ष खड़े थे, जो घायल हो गये थे. घटना के बाद घायल शहाबुद्दीन अंसारी, शाहबाज अंसारी व मकसूद अंसारी को उपचार के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक के द्वारा मकसूद अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया. मकसूद अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था. वह मजदूरी कर अपनी पत्नी व दो बच्चों का भरण पोषण कर रहा था. मकसूद की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

नामांकन करवाने गया था हेमलाल

फुटका गांव का युवक हेमलाल बेसरा बीए सेमेस्टर वन में अपना नामांकन करवाने गिरिडीह कॉलेज गया था. नामांकन के बाद देर शाम को वह घर वापस लौट रहा था, इसी क्रम में बेलाटांड़ जाने के क्रम में डहुआटांड़ के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मौके पर ही हेमलाल की मौत हो गयी.

पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

देवरी के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादन ने कहा कि डहुआटांड़ में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद दोनों के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पथराटांड़ के पास हुई दुर्घटना के संबंध में देवरी थाना को कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel