22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

बेंगाबाद-मधुपुर एनएच मुख्य मार्ग बिशनपुर मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर एक बाइक चालक गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल के बाद गिरिडीह ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दूसरा हादसा गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर कुशमाहा और बुधुडीह के समीप हुई. इसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिठवाडीह गांव के 27 वर्षीय सुरेश तुरी ने दम तोड़ दिया. वहीं उसका साथी घायल है. दोनों गांडेय में एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसके बाद तीसरा हादसा देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव के पास हुई. इसमें बजगुंदा मिस्त्री टोला (जलखरियोडीह) निवासी अवध किशोर राणा 45 वर्ष की मौत हो गयी. वह अपनी बेटी की शादी में कन्यादान की रस्म पूरी कर जमुआ प्रखंड के पोबी गांव से घर लौट रहा था.

बिशनपुर मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर गिरा युवक

बेंगाबाद-मधुपुर एनएच मुख्य मार्ग बिशनपुर मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर एक बाइक चालक गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल के बाद गिरिडीह ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान ताराटांड़ पंचायत के बड़ियाबाद गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र सुनील यादव (18) के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह अपने एक साथी के साथ बाइक से देवघर गया था. देवघर से दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाईक असंतुलित हो गया जिससे दोनों युवक गिर गये.

बाइक पर बैठा उसका साथी हुआ फरार, पुलिस ने बुलायी एंबुलेंस

सुनील यादव को गंभीर चोटें लगी देख उसके साथ बैठा उसका साथी वहां से फरार हो गया. इधर सड़क किनारे गिरे युवक को देख आसपास के ग्रामीणों ने बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने एनएच के एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिए बेंगाबाद के एक अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. गिरिडीह में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी देर रात में गिरिडीह पहुंचे. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया.

दूसरे हादसा गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर, जामताड़ा के युवक की मौत

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर कुशमाहा और बुधुडीह के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुरेश तुरी के रूप में की गई, जो जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिठवाडीह गांव का निवासी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सुरेश तुरी अपने एक साथी के साथ गांडेय में किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था. वहां से घर लौटने के क्रम में कुशमाहा बुधुडीह के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही सुरेश की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण जुटे ओर इसकी सूचना मरगोमुंडा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना मरगोमुंडा थाना प्रभारी तरुण बाखला ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तीसरा हादसे में जलखरियोडीह के एक व्यक्ति की मौत

देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में बजगुंदा मिस्त्री टोला (जलखरियोडीह) निवासी अवध किशोर राणा 45 वर्ष की मौत हो गयी. वह अपनी बेटी की शादी में कन्यादान की रस्म पूरी कर घर लौट रहा था. बेटी की शादी करवाकर लौट रहे पिता की हादसे में हुई मौत से देवरी थाना क्षेत्र के बजगुंदा मिस्त्री टोला व जमुआ प्रखंड के पोबी गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गयी. मिली जानकारी के मुताबिक श्री राणा की बेटी पिंकी कुमारी की शादी जमुआ प्रखंड के पोबी गांव में कढ़उवा रस्म से हुई. शनिवार की रात में श्री राणा शादी में भाग लेने के लिए रिश्तेदारों के साथ पोबी गांव गया हुआ था. शादी संपन्न होने के बाद रविवार की सुबह आठ बजे वह अपनी पल्सर बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में नेकपुरा गांव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल अवध किशोर राणा को बेहोशी की हालत में जलखरियोडीह स्थित अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का शव बजगुंदा पहुंचते ही कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया अजीम अंसारी, उप मुखिया लूटन राणा, किशोर राणा आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel