Giridih News : लगातार बारिश से सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनी खुर्द पंचायत के गांधीनगर की रहनेवाली पिंकी देवी पति प्रकाश तुरी का खपरैल का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना में पिंकी देवी का परिवार बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बारिश की वजह से खपरैल घर का मुख्य दरवाजा का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पिंकी देवी अपने बच्चों के साथ घर के अंदर में ही थी. पिंकी ने बताया कि शाम को वह अपने बच्चे को ट्यूशन भेजने के लिए तैयार कर रही थी. अचानक घर का प्रवेश द्वार ध्वस्त हो गया. इससे परिवार घबरा गया. वह बच्चों के साथ लोग घर के अंदर फंस गयी. हो-हल्ला करने पर बगल के लोग आकर उनलोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना में हल्की चोट लगी है. उसने कहा कि उसका मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त होने से वे लोग काफी भयभीत हैं. उसने बताया कि उसे सरकारी आवास नहीं मिला है. उन्होंने प्रशासन से आवास देने की मांग की है. समाजसेवी मनोज तुरी ने बताया कि शाम को अचानक पिंकी देवी के चिल्लाने की आवाज आयी. जब वह उसके घर के पास आये तो देखा कि मिट्टी के घर का दरवाजा ध्वस्त हो गया है. परिवार के लोग घर के अंदर फंसे हुए थे. लोगों के साथ मिलकर उनलोगों को घर से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि पिंकी ने मुखिया को आवास मुहैया कराने के लिए आवेदन दिया था. कुछ दिन पूर्व बीडीओ से भी गुहार लगायी गई थी. लेकिन, परिवार को आवास नहीं मिला. उन्होंने डीसी व बीडीओ से पीड़ित परिवार को अबुआ आवास देने की मांग की है.
उपलब्ध कराया जायेगा सरकारी आवास :
बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. प्रभावित परिवार को सरकारी आवास उपलब्ध कराने को लेकर उचित कदम उठाया जायेगा. बता दें कि गत 20 जून को ‘मिट्टी का घर धंसने की आशंका से भयभीत है परिवार’ शीर्षक से प्रभात खबर में खबर प्रकाशित हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है