शिविर में प्रशिक्षक के रूप में विभाग के होरिल यादव, संजु कुमारी, अक्षय कुमार प्रभाकरण, सुलेखा पांडेय, सिम्मी कुमारी उपस्थित थे. प्रशिक्षकों ने शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के उद्देश्य, कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी दी. कहा कि एक विद्यालय के सफल संचालन में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की अहम भूमिका रहती है. उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति, शिक्षकों को शिक्षण कार्य पर निगरानी, विद्यालय में स्वच्छता पर जोर, नियमित मध्याह्न भोजन का लाभ बच्चों को मिले यह व्यवस्था सुनिश्चित करना, विद्यालय के विकास कार्यों में योगदान देना, बच्चों में सर्वांगीण विकास को लेकर समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समसामयिक बिंदुओं पर जानकारी देना है. रुआर कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में बच्चों के नामांकन, अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना भी विद्यालय प्रबंधन समिति के मुख्य कार्य है. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के साथ-साथ सुनीता साह, रोहित साव, सुरेंद्र मंडल, दिनेश कुमार, पीडिया देवी सहित दर्जनों प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है