नगर भवन समेत जगह-जगह में विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनी
करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मोंगिया स्टील समूह और वेटरन संघ ने एक साथ मिलकर नगर भवन में मनाया. इस दौरान करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. नगर भवन के कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के साथ नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी रामनिवास यादव, मोंगिया समूह के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया और शहर के कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने दीप जलाकर किया. इसके बाद छोटी-छोटी बच्चियों ने गणेश वंदना पर शास्त्रीय नृत्य पेश किया. करगिल युद्ध में शामिल होने वाले पूर्व सैनिकों को मंत्री श्री सोनू व श्री मोंगिया ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. गुरुनानक, किरण पब्लिक, होली क्रॉस स्कूल समेत अन्य स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रध्वज के साथ देशभक्ति गीतों पर नृत्य पेश किया. इसे देख मौके पर मौजूद लोगों ने तिरंगा लहराया.मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिनों में से एक है. इस दिन भारतीय सेना ने टोलोनीन की पहाड़ियों को हासिल कर अदम्य शौर्य का परिचय दिया था. डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि सिर्फ सेना में शामिल होकर लड़ाई लड़ना ही देशभक्ति नहीं. बल्कि, खुद को सभ्य व्यक्ति बनाना भी एक बड़ी देशभक्ति है. शहर और आसपास को स्वच्छ रखना भी देशभक्ति है. मोंगिया समूह के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि देश के सच्चे हीरो वो सैनिक हैं, जो करगिल युद्ध में शहीद होकर देश के लिए लड़ाई लड़े थे. आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. सैनिक हैं, तो देश सुरक्षित है. कार्यक्रम में सन्नी मोंगिया, मोंगिया स्कूल की प्रिंसिपल पुनीत कौर, सरदार देवेंद्र सिंह सलूजा, भाजपा नेता विनय सिंह, वेटरन संघ के नवीनकांत सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है