गिरिडीह-गांडेय मुख्य सड़क पर बेरगी के पास घटी घटना गिरिडीह-गांडेय मुख्य सड़क पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में युवक के गंभीर होने पर सोमवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने बेरगी गांव के समीप रोड जाम कर वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. साथ ही घायल के इलाज में हो रहे खर्च देने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि हादसे के बाद वाहन चालक घायल युवक को छोड़कर फरार हो गया. जबकि वाहन मालिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करे. कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक वे जाम नहीं हटायेंगे. सूचना पर मुफस्सिल थाना पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगी. पुलिस अकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. करीब दो घंटे तक रोड जाम के कारण गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. इससे लोगों को परेशानी हुई. पुलिस के मदद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया.
यह है मामला
मिथलेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनका भांजा मुकेश कुमार वर्मा (30 वर्ष) गांडेय थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ का रहने वाला है. रविवार को वह डोमापहाड़ी गांव से मजदूरी कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बेरगी गांव के पास ट्रैक्टर लोग ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और मुकेश को गंभीर अवस्था में गिरिडीह सदर अस्पताल ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वह वेंटिलेटर पर है. डॉक्टरों के अनुसार मुकेश के सिर की कई हड्डियां टूट गयीं हैं और पूरे शरीर में गंभीर चोट आयी हैं. परिजनों ने बताया कि मुकेश के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. अस्पताल प्रबंधन इलाज के लिए बड़ी रकम की मांग कर रहा है. आर्थिक तंगी के कारण परिवार इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है. बताया कि हादसे के बाद से वे ट्रक मालिक से लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनसे बात नहीं हो सकी है. परिजन मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ट्रक मालिक को चिह्नित कर उस पर कड़ी कार्रवाई करे और घायल के इलाज की जिम्मेदारी तय करे. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सहायता नहीं मिली, तो युवक की जान पर बन सकती है.प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है जांच : थाना प्रभारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि घटना के बाद सोमवार को आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया था. पुलिस टीम ने समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया कि ग्रामीणों को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा व सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है. घायल युवक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है