चतरो-गावां सड़क पर गुरुवार को दो अलग-अलग बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. पहली घटना देवरी के पास घटी. इसमें बाइक से गिरकर असको गांव का युवक सुजीत तिवारी (23 वर्ष)घायल हो गया. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना घसकरीडीह के पास हुई. यहां दो बाइक के बीच हुई टक्कर हो गयी. इसमें बेड़ोडीह निवासी अर्जुन महतो (55) घायल हो गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है