बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घाघरा झरी पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे की है. बताया जाता है कि डुमरी से बगोदर की ओर जा रही एक ट्रेलर और मिनी ट्रक ओवरटेक करने में दोनों का आपस में टकरा गये. इसमें ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, दोनों वाहन डिवाइडर पर चढ़ गये. क्षतिग्रस्त ट्रेलर के केबिन में चालक उत्तर प्रदेश का अबुजर फंस गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर बगोदर पुलिस भी पहुंची और केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. पुलिस ने वाहनों को हटाकर जीटी रोड पर यातायात सामान्य करवाया. प्राथमिक इलाज के घायल को धनबाद भेज दिया गया है. ट्रेलर कोलकाता से यूपी जा रही थी. इस घटना में मिनी ट्रक चालक बाल-बाल बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है