डीएवी सीसीएल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव क्लस्टर सात का समापन
डीएवी ऊर्जानगर की खिलाड़ियों का रहा दबदबा
विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव क्लस्टर 7 का समापन रविवार को हुआ. दो दिवसीय खेल महोत्सव में अलग-अलग खेलों के तहत 360 बच्चों ने विभिन्न विद्यालयों की वर्गों में हिस्सा लिया. कबड्डी में अंडर -14 के बालक वर्ग में डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा ने डीएवी महेशपुर को हराकर जीत का परचम लहराया. अंडर-17 के बालिका वर्ग में डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा ने डीएवी महेशपुर को मात दी. वहीं अंडर-17 के बालक वर्ग में डीएवी सरिया ने डीएवी महेशपुर को हराकर खिताब पर कब्जा किया. अंडर-19 के बालक वर्ग में डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा ने डीएवी सरिया को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. वहीं फुटबॉल में अंडर-19 के बालक वर्ग में डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा ने डीएवी सरिया को हराकर विजेता बना. हैंडबॉल में अंडर-14 वर्ग के बालिका वर्ग में जीडी डीएवी भंडारकोला देवघर ने डीएवी सीसीएल गिरिडीह को हराकर किताब पर कब्जा की. अंडर-14 वर्ग के बालक वर्ग में जीडी डीएवी भंडारकोला देवघर ने डीएवी गोकुलपुर पाकुड़ को हराकर विजेता बना. अंडर-19 बालक और बालिका दोनों वर्गों में डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा ने जीडी डीएवी भंडारकोला देवघर को हराकर खिताब अपने नाम किया. क्रिकेट में अंडर-14 बालक वर्ग में डीएवी गोकुलपुर पाकुड़ ने डीएवी सीसीएल गिरिडीह को हराकर खिताब पर कब्जा किया. वहीं अंडर-17 के बालक वर्ग में डीएवी सीसीएल गिरिडीह की टीम ने जीडी डीएवी भंडारकोला देवघर को हराकर विजेता बना. जबकि अंडर-19 के बालक वर्ग में डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा ने डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह को हराकर खिताब पर कब्जा की. बास्केटबॉल में अंडर-17 के बालक वर्ग में जीडी डीएवी भंडारकोला देवघर ने डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह को हराकर विजेता बना. वहीं अंडर-19 के बालिका वर्ग में डीएवी सीसीएल गिरिडीह ने जीडी डीएवी भंडारकोला देवघर को हराकर विजेता का खिताब हासिल की.प्राचार्य ने किया खेल के प्रति जागरूक
समारोह को संबोधित करते हुए डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने डीएवी संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोई भी प्रतियोगिता बिना प्रतिभागी के संभव नहीं हो सकता. उन्होंने सभी विद्यालयों के प्राचार्य, टीम मैनेजर, शिक्षक एवं अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने मनपसंद खेल में आगे बढ़ने के लिए मौका भी दिया. श्री गोयल ने सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रवीर हाजरा को भी विशेष धन्यवाद दिया कि उनके संरक्षण में सब कार्य संपन्न हुए. उन्होंने सीसीएल के महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी, विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया. कहा कि इस आयोजन के लिए पूरी डीएवी सीसीएल की टीम एकजुट होकर कार्य किया है. राष्ट्रगान के साथ दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है