23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो घायल

Giridih News :खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के डोरंडा पुराना बस स्टैंड बजरंगबली मंदिर के सामने रविवार सुबह नौ बजे दो बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के डोरंडा पुराना बस स्टैंड बजरंगबली मंदिर के सामने रविवार सुबह नौ बजे दो बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खटहाआम निवासी सरयू विश्वकर्मा पिता चरकु विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष अपने टीभीएस मोपेड बाईक जेएच 11 ए 9806 से डोरंडा से वापस खटहाआम आ रहे थे. तभी पीछे से बाइक से आ रहे छोटकी खरगडीहा निवासी पिंटू कुमार (20) पिता बालेश्वर राम ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों गिरकर घायल हो गये. जानकारी पाकर भाजपा नेता रामनिवास पांडेय ने एम्बुलेंस बुलाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल राजधनवार में भर्ती करवाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सरयू विश्वकर्मा कि स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. घटना कि सूचना पाकर घोड़थंभा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. इसके बाद दोनों बाईक को जब्त करते हुए जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel