बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी गांव में चोरों ने पप्पू कुमार सरकार की दुकान का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह पीड़ित को इसकी जानकारी मिली, तो उसने थाना में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पप्पू ने कहा है कि वह लुप्पी स्थित एक घर में मेडिकल दुकान चलाता है. उसके बगल में वह सपरिवार रहता भी है. बुधवार की शाम दुकान बंद कर वह घर में सोने चला गया. गुरुवार की सुबह जानकारी मिली कि दुकान में चोरी हो गयी है. चोर दुकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और नकदी, जमीनों के दस्तावेज, सोने-चांदी के आभूषण, दवा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. चोर दो लाख से अधिक की संपत्ति ले गये. बेंगाबाद थाना के एसआई विजय कुमार मंडल ने कहा आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है