बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बलीडीह मोहल्ले की घटना
बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बलीडीह मोहल्ले में रविवार की रात चोरों ने भीषण गर्मी तथा अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने महावीर ठाकुर के घर घुसकर डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात व कांसा के बर्तन लेकर चले गये. घटना के संबंध में पीड़ित महावीर ठाकुर ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे परिवार के सभी लोग भोजन करने के बाद गर्मी से निजात पाने के लिए छत पर चले गये और वहीं सो गये.सुबह में घटना का पता
चला
सुबह पांच बजे जब लोगों की नींद खुली और छत से नीचे आये, तो देखा कि कमरे का दरवाजा व स्लाइड वाली खिड़की खुली हुई है. घर के अंदर सामान बिखरे पड़े हैं. जांच करने पर खरीदी हुई जमीन के मालिक को देने के लिए घर में रखा 1.5 लाख रुपये गायब मिले. इसके बाद उन्हें चोरी का पता चला. चोरों ने घर से कांसा के 25 थाल तथा सोने-चांदी के जेवरात की भी चोरी कर ली. नकदी समेत कुल दो लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है. घटना की सूचना पर समाजसेवी फागू पंडित व अन्य लोग पहुंचे. उन्होंने सरिया पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच जुट गयी. मालूम रहे कि इस अभी तक चोरी की चार घटना सरिया थाना क्षेत्र में घट चुकी है. इसमें नगदी समेत सोने चांदी के लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है