बेंगाबाद की मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ गांव में एक जमीन पर दावेदारी को लेकर दो पक्ष के लोग रविवार की सुबह आपस में भिड़ गये. दोनों ओर पथराव हुआ और लाठी चली. एक पक्ष के महिलाओं की जमकर पिटाई की गयी. स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों आगे आये और माहौल शांत कराया. घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों के आवेदन पर बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गई.
ये हुए हैं घायल
एक पक्ष से सुलेखा देवी, लीला देवी, गुड़िया देवी, माला देवी, बेबी देवी, जुगनू देवी, रखी देवी, मीना देवी, राबड़ी देवी, बेबी देवी, प्रभु शर्मा, अमन कुमार, अर्जुन कुमार, मनोज कुमार, आर्यन कुमार, लखन शर्मा और बीरेंद्र कुमार तथा पक्ष से नीतीश कुमार, शुभम कुमार, विशु कुमार, मुकेश कुमार, शक्ति कुमार, अभिषेक कुमार और उज्जवल कुमार घायल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है