विवाद सीताराम मंडल, जागरेश्वर मंडल तथा सुखदेव मंडल के बीच शुरू हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. मारपीट में सीताराम मंडल, उसकी पत्नी पोदीना देवी, पुत्र पिंटू मंडल व पंकज राम तो दूसरी तरफ से जागरेश्वर मंडल घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने किया. प्राथमिक इलाज के बाद सीताराम मंडल व जागरेश्वर मंडल को को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. कहा कि घटना की जानकारी भरकट्टा ओपी को दे दी गयी है. वहीं, ओपी प्रभारी अमन सिंह ने कहा कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है