Giridih News: राजधनवार. शराब के नशे में धुत टेंपो चालक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल गया. जबकि गिर जाने से टेंपो चालक भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बिहार के बांका जिला के बांका निवासी शंकर यादव के पुत्र सुनील कुमार(32 वर्ष) खोरिमहुआ से धनवार की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में धनवार की ऒर से जा रहे टेंपो चालक उमेश पांडेय(45 वर्ष) ने शराब के नशे में लालबाजार के पास मुख्य मार्ग पर बने ठोकर के पास बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये. इस बीच टेंपो चालक भी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर धनवार पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को रेफरल हॉस्पिटल ले गयी. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना में घायल सुनील कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारों ने बताया कि घायल सुनील धनवार के जिओ टावर में काम करता है. घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है