Giridih News : पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार में बुधवार को दो युवक टोटो में बैठकर राहगीरों को डराने-धमकाने और पैसे लूटने की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 22 वर्षीय जाहिद अंसारी और नगर थाना क्षेत्र के झरियागादी निवासी 23 वर्षीय अनिकेत कुमार तांती के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. बताया गया कि दोनों युवक टोटो में सवार होकर शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे थे और राहगीरों को निशाना बनाने के फिराक में थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी 2 कौसर अली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पता चला कि दो युवक पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार में टोटो वाहन को सड़क के किनारे लगाकर बैठे हुए है. जैस ही पुलिस की टीम वहां पहुंची वैसे ही दोनों युवक पुलिस को देख भागने के प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें खेदड़कर पकड़ लिया गया. जब युवकों की तलाश की गयी, तो एक युवक के पास से लोडेड देसी कट्टा मिला.
पुलिस की टीम में पचंबा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई प्रशांत कुमार, प्रभात कुमार, आरक्षी रामरूप करमाली और हवलदार रामदेव यादव शामिल थे.मामले में आगे भी होगी जांच : एसपी
एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त के आधार पर छापेमारी की गयी. देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आगे भी जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है