चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ गांव के समीप दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दो युवक घायल हो गये. घायलों में भेलवघाटी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव के सिकंदर कमार 18 वर्ष व चिहरा (जमुई-बिहार) थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव के आनंद सोरेन 22 वर्ष घायल हो गये. दोनों युवकों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. वहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार के नेतृत्व में घायलों का उपचार हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद आनंद सोरेन को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. घायल आनंद सोरेन द्वारा घटना को लेकर दी गयी जानकारी के मुताबिक वह देवरी से खरियोडीह गांव जा रहा था. इसी क्रम में डहुआटांड़ के पास दोनों में टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है