अहिल्यापुर-गांडेय मुख्य मार्ग पर स्थित अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिल्यापुर बगीचा दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की सुबह बैंक ऑफ इंडिया शाखा अहिल्यपुर के कर्मी रंजय कुमार का चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे करीब 7 फीट के गड्ढे में घुस गयी. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि बैंक कर्मी बाल बाल बच गये. घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बैंककर्मियों ने बताया कि सड़क पर अचानक एक बच्चे के आ जाने से यह हादसा हुआ. मौके पर झामुमो के युवा नेता पिंटू हाजरा, जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र रवानी, समाजसेवी कृष्णनंदन अग्रवाल, जीतेन्द्र मल्लाह, अमित पासवान, संजय यादव सहित कई स्थानीय ग्रामीण, राहगीर, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है