किसानों ने बताया कि बारिश से प्याज, टमाटर, कद्दू, झींगा, करैला और भिंडी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. करैला व कद्दू (लौकी) की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. किसानों ने बताया कि उन्होंने बाजार से महंगे दाम पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीदकर जेठुआ फसल की खेती की थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है.
सरकार से मुआवजो की मांग
किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. जेठुआ फसल की खेती करनेवाले बेड़ोडीह गांव के किसान राजकुमार वर्मा, अनूप वर्मा, फत्तू महतो, डीलचंद वर्मा, राजू सिंह, भुवनेश्वर महतो, प्रभु महतो और खेमन महतो आदि का कहना है कि मुआवजा नहीं मिलेगा, तो उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जायेगी. इसलिए सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए.तेज आंधी से पोल्ट्री फार्म को भारी नुकसान
गिरिडीह और आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी ने कहर बरपाया. इसी बीच पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह में एक पोल्ट्री फार्म पूरी तरह तबाह हो गया. इससे लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. सिकदारडीह इलाके में तेज हवाओं ने देखते ही देखते हसन इमाम नामक व्यक्ति का पोल्ट्री फार्म उजाड़ दिया. हसन ने हाल ही में देसी मुर्गियों की पोल्ट्री फार्म शुरू की थी. बताया कि इस आपदा में हजारों मुर्गी के बच्चे मारे गये. हसन व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है