28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: नगर विकास मंत्री ने पीरटांड़ के कठवारा में बन रहे बायो डायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण किया

Giridih News: पीरटांड़ के कठवारा में लगभग 90 हेक्टेयर मे बन रहे बायो डायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण करने शनिवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे. इस दौरान डीएफओ मनीष तिवारी भी मौजूद थे. मंत्री ने निर्माणाधीन बायो डायवर्सिटी पार्क का घूमकर निरीक्षण किया. कई आवश्यक निर्देश भी दिये.

पीरटांड प्रखंड अंतर्गत कठवारा मे बायो डायवर्सिटी के रूप मे इलाके को बड़ी सौगात मिली है. जमशेदपुर की तर्ज पर यहां बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण हो रहा है. इसका तेजी से काम भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि आगामी एक वर्ष के अंदर इसका स्वरूप दिखना शुरू हो जायेगा. इस दौरान मंत्री ने बताया कि बायो डायवर्सिटी पार्क के बाद उम्मीद है कि जल्द ही सडक की दूसरी दिशा में चिड़ियाघर बनने का कार्य भी शुरू हो जाये. इसके लिये प्रस्ताव भेजा गया है. यह वन विभाग के एनुअल प्लान में भी है. कहा कि मेरा प्रयास है कि ओरमांझी के बाद पहला चिड़ियाघर गिरिडीह में बने, ताकि गिरिडीह व आसपास के लोग घूमें, समय बितायें और वनभोज का आनंद लें, यहां के खान पान का स्वाद लेते हुए मधुर स्मृति लेकर जायें. मंत्री ने कहा यह कि बराकर नदी तट से सटा हुआ है. गिरिडीह मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर गिरिडीह रांची पथ पर और मधुबन से दस किलोमीटर की दूरी पर यह योजना लाई गई है, ताकि लोग यहां समय व्यतीत कर सकें. वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि बायो डायवर्सिटी पार्क में कई सुविधाएं यहां होंगी. साथ ही लोगों के मनोरंजन के भी कई साधन होंगे. विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों से भरा यह पार्क गिरिडीह की पहचान होगी. इस पार्क के अंदर रेस्ट हाउस, कांफ्रेंस हॉल, ओपेन जीम, बंबू क्राफ्ट, आम बगान, रोज गार्डेन, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वन, केफेटेरिया सहित अन्य कई आकर्षण के केंद्र होंगे. संभावना जतायी जा रही है कि आने वाले एक वर्ष में यहां बहुत बदलाव होगा. यह पार्क पर्यटकों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा.

ये होंगी खासियतें

जाली घेरावन :कठवारा में बन रहे इस पार्क को लेकर चारों तरफ जाली से घेरावन किया गया है, ताकि कोई भी जीव जंतु घुसकर कुछ नुकसान नहीं कर सके. लोगों से अपील कि जा रही है कि जो जाली लगी हुई है, उसे किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचायें.

पेवर ब्लॉक सड़क का हो रहा निर्माण : निर्माणाधीन बायो डायवर्सिटी पार्क के अंदर चारों तरफ पैवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है, जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ रही है. इस सड़क से सैलानी पार्क के चारों ओर घूम सकेंगे.

बंबू क्राफ्ट :पार्क के बीच में बंबू क्राफ्ट बनाया जा रहा है. यह बांस से सामान बनाने की गतिविधि या कौशल है. इसमें वास्तुकला, बढ़ईगिरि, फर्नीचर और कैबिनेटरी, नक्काशी, जॉइनरी और बुनाई शामिल है. यहां लोगों को खूब मनोरंजन करने का अवसर मिलेगा.

छोटे तालाबों की खुदाई : पार्क के अंदर अलग अलग जगहों पर छोटे छोटे तालाब बनाये जा रहे हैं. यहां सैलानी बोटिंग का आनंद ले सकेंगे, जिससे खूबसूरती भी बढ़ेगी व जल संचय भी होगा.

इलाके में लौटी रौनक : इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से इलाके में रौनक लौट आई है. आसपास के जमीन को खरीदने के लिए लोग उत्सुक हैं.

सैकड़ों लोगों को मिल रहा रोजगार

पार्क के निर्माण को लेकर चेकडैम, चहारदीवारी, कमरे आदि का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां आसपास के सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर, राजमिस्त्री आदि कार्य कर रहें हैं. मौके पर रेंजर एसके रवि, वनरक्षी सूरज चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel