Giridih News : खोरीमहुआ क्षेत्र की सभी पंचायतों व अखाड़ा स्थल पर जुलूस रूट का सत्यापन शुक्रवार को किया गया. धनवार के सीओ गुलजार अंजुम व बीडीओ देवेंद्र कुमार के निर्देश पर क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय मुखिया, पंसस, अखाड़ा समितियों व दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. इसके बाद रूट का सत्यापन किया. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से जुलूस से संबंधित जानकारी जुटायी. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया. अधिकारियों ने घोड़थंभा के कुबरी रोड का सत्यापन करते हुए रामनवमी के दिन दोपहर एक बजे के बाद रास्ते की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश भी दिया. सीओ और बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते रूट का सत्यापन कराया जा रहा है. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, सोनू कुमार, राजस्व कर्मचारी जयदेव शर्मा, मुखिया संतोष साहा, कारू पासवान, एकेंद्र साव, पवन माली, शम्सुद्दीन अंसारी, मुन्ना मियां आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है