26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गोंदलीटांड़ में पांच स्थानों पर लगा स्ट्रक्चर, फिर भी जलापूर्ति से वंचित हैं ग्रामीण

Giridih News :पिछले दो तीन वर्षों से पंचायतों में हर घर जल योजना के तहत कार्य हो रहा है, लेकिन सही मायने में 80 प्रतिशत घरों तक आज भी नल से जल नहीं पहुंचा है. ऐसा ही एक गांव बरमसिया वन पंचायत का गोंदलीटांड़ है.

कहीं पाइप बिछाने का काम नहीं है पूरा, कहीं स्टैंड पोस्ट है अधूरा

पिछले दो तीन वर्षों से पंचायतों में हर घर जल योजना के तहत कार्य हो रहा है, लेकिन सही मायने में 80 प्रतिशत घरों तक आज भी नल से जल नहीं पहुंचा है. ऐसा ही एक गांव बरमसिया वन पंचायत का गोंदलीटांड़ है. गोंदलीटांड़ में पांच स्थानों पर बोरिंग कर स्ट्रक्चर तैयार कर टंकी भी चढ़ा दी गयी, लेकिन गांव में कहीं स्टैंड पोस्ट अधूरा है, तो कहीं पाइप नहीं बिछायी गयी है. कुछ में सोलर प्लेट नहीं लगाया गया है. इसके कारण किसी के घर में नल से जल नहीं जा रहा है. ग्रामीण शिबलाल टुडू, प्रकाश टुडू, सोमलाल टुडू, छोटेलाल टुडू, हिमोनी सोरेन, सोनी हांसदा, लीलमुनि सोरेन, मलोती मुर्मू आदि ने बताया कि पांच स्थानों में एक स्थान पर पुराने खराब पड़े चापाकल की बोरिंग के पास स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है, जबकि सोलर प्लेट नहीं लगाया गया है. उक्त स्थान पर स्टैंड पोस्ट व पाइप बिछाने का काम भी अधूरा है. इस कारण लोग जलापूर्ति से वंचित हैं. बताया कि एक दो जगह टंकी के पास ही पानी गिरता है. ग्रामीणों ने विभाग व प्रशासन से नल जल योजना चालू करने की मांग की है.

संवेदक को दिया गया है सुधार का निर्देश : जेई

पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता बबलू हांसदा ने कहा कि इस मामले में संवेदक को पाइप बिछाने व स्टैंड पोस्ट लगाकर हर घर नल से जल पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel