ग्रामीणों का कहना है बिजली विभाग हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. पूरे पंचायत में मनमानी तरीके से बिजली काटी जा रही है. रात में कई घंटों तक बिजली काट दी जाती है. इससे उन्हें काफी परेशानी होती है. कहा कि एक तो लगातार बढ़ रही है, वहीं बिजली की आंख मिचौनी से दिक्कती हो रही है.
माल्डा, पिहरा समेत अन्य पंचायतों को मिल रही है बिजली
ग्रामीणों ने कहा कि यहां से माल्डा, पिहरा समेत अन्य पंचायतों में बिजली दी जाती है, लेकिन गदर पंचायत को ही नियमित रूप से बिजली नहीं मिल रही है. कहा कि जब विभाग के कर्मी और मिस्त्री से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है, तो आवेश में आकर जवाब देते हैं. जब कुछ परेशानी होती है, तो बुलाने पर गोलमटोल जवाब दिया जाता है.ग्रामीणों की मांग- अलग फीडर से जोड़ा जाये
ग्रामीणों ने गदर को अलग फीडर से जोड़ने की मांग की है. कहा कि अगर बिजली व्यवस्था और कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं, तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर जितेंद्र कुमार यादव, विकास यादव, भागी राय, मो महफूज, मो मुन्ना, मो सागीर, पिंटू यादव, मो जब्बार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है