रोड बनाने की मांग को लेकर जमुआ प्रखंड के सलैया व सिकदारडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारेबाजी की. इस दौरान दोनों गांव के लोगों ने एक किमी भ्रमण भी किया इसमें शामिल लोग हाथों में तख्ती लिए हुए थे. इसमें जनप्रतिनिधियों के खिलाफ स्लोगन लिखा हुआ था. कहा कि बारिश के कारण गांव की सड़क पर लगभग एक किमी कीचड़ जमा होग याहै. इससे होकर दिनभर लोगों का आना-जाना लगा होता हैं. काफी संख्या में गांवों के स्कूली बच्चे हाइस्कूल बदडीहा, झारखंडी, परसन, तुलसीडीह पढ़ने जाते हैं. कीचड़ के कारण प्राय: बच्चे गिरते रहते हैं. समस्या यह भी है कि सड़क पर कीचड़ जमा होने से दूसरे गांव से लोगों का संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक माह में रोड की मरम्मत नहीं हुई, तो पंचायत सचिवालय में ताला जड़ा जायेगा. आंदोलन में लट्टू सिंह, प्रमोद सिंह, त्रिभुवन यादव, इंद्रदेव साव, भिखारी यादव, मनी दास, किशोर यादव, अर्जुन यादव, नूनमन साव, विकास यादव, अरुण यादव, रेशो राय, खिरोधर यादव, बाली राय, रामदेव ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है