ग्रामीणों ने सीसीएल गिरिडीह के जीएम को सौंपा ज्ञापन
सदर प्रखंड की पतरोडीह पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर गुरुवार को सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम को ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व पूर्व मुखिया शंकर दास कर रहे थे. ग्रामीणों ने एक सप्ताह में बिजली आपूर्ति नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. श्री दास ने कहा कि कोलियरी से सटे गांव खनडीहा, सेंट्रलपिट, बहेरवाटांड़, बुढ़ियाखाद, रूपनगर समेत अन्य गावों में कुछ वर्ष पूर्व सीसीएल के द्वारा घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटे बिजली दी जाती थी, लेकिन पिछले कई दिनों से गावों की बिजली आपूर्ति बंद है. वहीं, कोलियरी के अगल-बगल के कुछ गावों में सीसीएल अभी भी बिजली आपूर्ति की जा रही है.वादे से मुखर रहा प्रबंधन
कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण हमें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि 2022 को रेस्ट हाउस बनियाडीह में सीसीएल मैनेजमेंट व ग्रामीणों के बीच कोलियरी को पुनः चालू करने के लिए बैठक हुई थी. इसमें सीसीएल प्रबंधन को ग्रामीणों से एनओसी चाहिए था. उस समय प्रबंधन से मूलभूत सुविधाएं मिलने की उम्मीद पर ग्रामीणों ने सहयोग किया था. कोलियरी सुचारू रूप से चलने लगी है, लेकिन हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. बताया कि इस मामले में महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर से बात हुई है. एक सप्ताह का समय लेते हुए आश्वस्त किया है कि इस समस्या को लेकर वे बिजली विभाग से बात करेंगे. इसमें बिजली आपूर्ति पर चर्चा होगी. कहा कि एक सप्ताह में बिजली आपूर्ति नहीं की गयी तो आंदोलन करेंगे. मौके पर राजू रजक, छोटू दास, श्रवण कुमार, राजू दास, गोपी दास, द्वारिका दास, सीताराम दास सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है