ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति द्वारा संचालित होने वाली पेयजल बगोदर बाजार में बीते दो दिनों से बंद थी. इससे पूर्व बगोदर नेहरू चौक के समीप मस्जिद रोड में बाधित पेयजल को दुरुस्त करने के लिए पाइप लाइन की मरम्मत हेतु गड्ढे की खुदाई की गयी थी. अचानक पानी सप्लाई होने पर पाइपलाइन का ढक्कन पानी का दबाव नहीं झेल सका, इससे विजय साव के कपड़े की दुकान और एक घर में पानी घुसने लगा. देखते ही देखते दुकान और घर में पानी भर गया. दुाकन मालिक ने बताया कि जब पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गड्ढे की खुदाई किया था तो उसे चालू करने से पहले जांच करनी चाहिए थी. लेकिन विभाग ने अचानक सप्लाई शुरू कर दी. इससे गड्ढे में पाइपलाइन पर दबाव पड़ने पर पाइप खुल गयी. सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, प्रमुख आशा राज, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष बोर्डर, पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय, पेयजल स्वच्छता समिति के बब्लू राणा, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. इसे लेकर भुक्तभोगी दुकानदार विजय साव ने बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर बीडीओ, पेयजल स्वच्छता विभाग को आवेदन देकर दुकान और घर में पानी घुसने से हुई आर्थिक क्षति का मुआवजा की मांग की है. प्रमुख आशा राज ने कहा कि विभाग और संचालन समिति की लापरवाही है. नुकसान पीड़ित दुकानदार को हुआ है. उसकी क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है