24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : रूपायडीह में तीन वर्षों से सोलर संचालित जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी

Giridih News : वर्ष 2014 में पेयजल व स्वच्छता विभाग ने बनायी थी टंकी

Giridih News : बिरनी प्रखंड की पड़रिया पंचायत के रूपायडीह में वर्ष 2014 में पेयजल व स्वच्छता विभाग ने 11 लाख रुपये की लागत से सोलर संचालित जलमीनार लगवाया था. इस जलमीनार से पिछले तीन वर्षों जलापूर्ति बंद है, लेकिन इस ओर ना तो विभाग के अधिकारियों का और ना ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान है. जलमीनार के बंद होने से 150 घरों को शुद्ध पानी मिलना बंद हो गया है. गर्मी के साथ ही कुएं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, तो कई चापाकल जवाब दे चुके हैं. इसके कारण लोगों को पानी का जुगाड़ करने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं लाभुक :

लाभुक सुखदेव दास, संतोष दास, श्रवण कुमार, बलदेव पासवान, केदार साव, सुखदेव दास, अजीत साव, कमल साव, विजय पासवान, शिवकुमार पासवान, तारकेश्वर पासवान समेत अन्य ने बताया कि तेज आंधी-पानी में जलमीनार के ऊपर लगे सोलर प्लेट उड़ गये हैं. वहीं, सड़क की मरम्मत व पीसीसी ढलाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसके कारण तीन वर्षों से जलापूर्ति ठप है. लाभुकों ने कहा कि जलमीनार के पास मोटर चल रहा था, इस पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा कर लिया है. मोटर चलाकर उक्त लोग जलमीनार का उपयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं जलमीनार के ऊपर एक व्यक्ति ने पुआल रख दिया है. कहा कि स्थानीय मुखिया समेत विभाग से कई बार गुहार लगायी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. लोगों ने बताया कि कपिलो पानी टकी से भी सप्लाई बंद है. इसके कारण वह जल संकट झेल रहे हैं.

पंचायत स्तर काम करना संभव नहीं : मुखिया

मुखिया विजय दास ने कहा कि पाइपलाइन सड़क मरम्मत के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसे दुरुस्त कराने में काफी अधिक राशि की जरूरत है, जो पंचायत से स्तर से संभव नहीं है. विभाग को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया जायेगा.

फंड मिलने के बाद शुरू होगी जलापूर्ति : जेइ

पेयजल व स्वच्छता वि भाग के कनीय अभियंता अजय रजवार ने कहा कि पुराने व बंद पड़े जलमीनार के मेंटनेंस के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है. फंड मिलने के बाद ही जलमीनार को चालू किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel