आलम यह है कि गांडेय प्रखंड परिसर, मुख्यालय व आसपास के गांव के लोग पानी के लिए परेशान हैं. जानकारी के अनुसार करीब 10 वर्ष पूर्व गांडेय प्रखंड परिसर में ग्रामीण जलापूर्ति को ले बोरिंग व पानी टंकी के निर्माण के साथ कई गांवों में पाइप भी बिछायी गयी थी. कुछ दिन पानी भी चला, लेकिन बिल भुगतान के अभाव व मोटर खराब होने सरीखे मामलों के पेंच में जलापूर्ति ठप हो गयी. आलम यह है कि पिछले एक साल से जलापूर्ति बंद है. ग्रामीण रितेश पाठक ने बताया कि ब्लॉक से पश्चिम पुराना हॉस्पिटल, विश्वासडीह पाठक मार्किट एवं जोराआम तक पाइप बिछी है, लेकिन पानी नहीं जाता है. वहीं वसीम अख्तर ने कहा कि लाख प्रयास के बाद भी जलापूर्ति दुरुस्त नहीं हो रही है.
जल नल योजना भी बदहाल
जानकारी के अनुसार जल नल योजना के तहत पंचायत में करीब 30 बोरिंग हुई है, स्ट्रक्चर बन गया है और टंकी भी लगी है, लेकिन सही मायने में करीब 20 स्थानों पर जलापूर्ति चालू है. ग्रामीणों की मानें तो कुछ में काफी स्लो व कम मात्रा में पानी मिलता है, जबकि करीब 5 में न के बराबर जलापूर्ति होती है और 5 में योजना पूरी तरह फेल है.ब्लॉक में निर्मित वाटर एटीएम है बंद
गांडेय प्रखंड परिसर में निर्मित वाटर एटीएम एक वर्ष से बंद पड़ा है. गर्मी के आगमन के बावजूद वाटर एटीएम के बंद रहने से ग्रामीण परेशान हैं. बता दें कि तीन वर्ष पूर्व ब्लॉक परिसर में करीब 10 लाख की लागत से वाटर एटीएम का निर्माण किया गया था, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद वाटर एटीएम बंद हो गया. कालांतर में प्रमुख राजकुमार पाठक व बीडीओ निसात अंजुम की पहल पर पुनः वाटर एटीएम चालू किया गया, लेकिन पिछले एक वर्ष से फिर वाटर एटीएम ठप हो गया है.विभाग को किया गया है पत्राचार : मुखिया
मुखिया अमृतलाल पाठक ने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत खराब मोटर को बदल लिया गया है. प्रमुख के प्रयास से नयी डीप बोरिंग भी हुई है, लेकिन सड़क निर्माण के क्रम में पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्लाई बंद है. मामले को ले विभाग को पत्राचार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है