गिरिडीह में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्तगिरिडीह जिले में सोमवार की सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश सुबह पांच बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही. लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहींअब यह आफत का रूप लेने लगी है. बारिश से गिरिडीह शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. शहर के अधिकांश इलाकों की नालियां ओवरफ्लो कर गयी हैं, जिससे सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा है. कई प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से मकतपुर, आइसीआर रोड, न्यू गिरिडीह स्टेशन रोड, पचंबा चितरडीह रोड समेत कई इलाकों में जल जमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया. घरों में रखे सामान खराब हो गया. लोग अपने स्थर से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
बारिश ने गिरिडीह शहर के बाजारों की रफ्तार को थाम दिया. सुबह पांच बजे से शुरू हुई तेज बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे, जिससे बाजारों में सन्नाटा छा गया. आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहने वाले टावर चौक, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, कचहरी रोड, कोर्ट कैंपस, बरमसिया और मकतपुर जैसे प्रमुख बाजार क्षेत्रों में ग्राहकों की आवाजाही बेहद कम रही. नालियों का पानी सड़क पर आने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. यही वजह रही कि दुकानों में ग्राहकों की कमी साफ तौर पर नजर आयी. कई दुकानदारों ने बिक्री नहीं होने के कारण अपनी दुकानें समय से पहले ही बंद कर दीं. फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. बारिश के कारण अधिकतर फुटपाथी दुकानदारों ने अपना ठेला या दुकान ही नहीं सजाया, जबकि कुछ ने तिरपाल डालकर इंतजार किया, लेकिन ग्राहक नहीं के बराबर पहुंचे. बारिश के कारण बाजारों की रौनक पूरी तरह फीकी पड़ गई.लगातार बारिश से नदियां उफान पर
बारिश के बाद जिले की प्रमुख नदियों और उसरी फॉल का जलस्तर बढ़ गया है. उसरी नदी उफान पर है. नदी में तेज बहाव है. लोग उसरी नदी पर बने पुलों तक पहुंचकर लहर को देख रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. उसरी वॉटर फॉल भी पूरे उफान पर है. यहां भी काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. कुछ लोग तो वीडियो और सेल्फी लेने के चक्कर में पानी के काफी करीब जा रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है