Giridih News: जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक पद पर मंगलवार को प्रदीप दास ने योगदान दिया. पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो ने उन्हें प्रभार सौंपा. श्री दास ने कहा कि जमुआ को अपराधमुक्त बनाने में सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. कहा कि जमुआ क्षेत्र के लोगों के प्यार व स्नहे ने मुझे एक बार फिर सेवा का मौका दिया है. कहा कि जल्द ही सभी थानेदारों के साथ बैठक कर लंबित कांडाें का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि जनता जो भी आवेदन लेकर थाना आएं, उनके आवेदन पर त्वरित करवाई करें. मौके पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, धनवार थाना प्रभारी संजय पाल आदि मौजूद थे. प्रदीप दास के इस पद पर योगदान देने पर केदार यादव , मुस्लिम अंसारी, जिप सदस्य संजय हाजरा, कुमारी प्रभा वर्मा, पिंकी वर्मा, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव, विकास यादव, भाजपा के मंडल संयोजक सुमन प्रसाद सिन्हा, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, मनीष वर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है