मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी गांव में पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को पति अफजल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना पिछले मंगलवार की है. अफजल अंसारी की पत्नी की मौत संदिग्ध हालात में हो गयी थी. मृतका के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी. जांच के क्रम में पुलिस ने मृतका के पति अफजल अंसारी को बुधवार सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने इसकी पुष्टि की है. कहा कि मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है