दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद श्री विस्पुते ने कहा कि चित्रों में चित्रकार की आत्मा बस्ती है. चित्रों के माध्यम से सवाल भी खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि चित्रकला संचार की प्राचीनतम विधा है. गुफाओं में उकेरे गए चित्रों से पता चलता है कि पूर्वजों को चित्रकला आती थी. राजा रवि वर्मा बहुत पुराने चित्रकार हैं. राजा रवि वर्मा ने ही देवी देवताओं के चित्रण किये. अभी हम जिस चित्र को देखते हैं, जैसे सरस्वती जी का चित्र उन्होंने ही बनाया है.
विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सह संयोजक राजेश सिन्हा, साहित्य प्रमुख प्रो. अनुज कुमार, डॉ तारकनाथ देव आदि ने प्रदान किए. पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर 15 से 25 वर्ष में प्रथम कृति राय, द्वितीय संजना कुमारी, तृतीय कुमारी सिमरन, सांत्वना करण राणा, मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी, विनीत वर्मा, कोमल प्रिया, अभिनव सिन्हा, अर्चिता सहचल को पुरस्कृत किया गया. जूनियर 9 से 14 में प्रथम आफिया नाज, द्वितीय आशुतोष कुमार, तृतीय विशाल कुमार राय, सांत्वना अभिज्ञान रंजन, अलिना सैना कुजूर, अनुष्का, अनुज्ञा गांधी, केशव त्रिवेदी, अश्वनी शर्मा, आदित्या दिव्यांश तथा सब जूनियर 5 से 8 वर्ष में प्रथम अर्थव श्रेष्ठ, द्वितीय आयुषी कुमारी, तृतीय अनिरुद्ध आनंद, सांत्वना रोहन सरकार, दर्श दिव्यांश, आहान वर्णवाल, मीर कुमार, वैदेही झुनझुनवाला, हर्षित नारायण, समर्थ तिवारी को पुरस्कृत किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक कला शिक्षक ललित कुशवाहा और राखी झुनझुनवाला थी. दोनों को सम्मानित किया गया. कराओके प्रतियोगिता देर रात तक चलती रही. इसके निर्णायक संगीत प्रमुख अरित चंद्रा, नयनदीप सिन्हा व देवानंद प्रसाद थे. मौके पर कला संगम के सह सचिव सुनील भूषण, गर्ल्स हाई स्कूल के प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा, संगीत प्रमुख अरित चंद्रा, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, आजीवन सदस्य शुभोनील सामंता, विश्वनाथ स्वर्णकार, गोपाल दास भदानी, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, संजीव साहा, शुभम कुमार, राजेश कुमार, शिलधर प्रसाद, सिद्धांत रंजन, आकाश रंजन, इंद्रजीत, विकास रंजन सहित कला संगम के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है