ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारी की घटना, जांच में जुटी पुलिस
ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारी गांव में चिरामन मंडल की छत के दरवाजे में लगे ताले को चोड़ मंगलवार की अपराधियों अंदर घुसे और महिला व बच्चे को बंधक बनाकर नगदी समेत साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना के बाद हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर ताराटांड़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. चुरामन परिजनों के साथ एक रिश्तेदार के घर पूजा में गये थे. घर में उसकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी व और आठ वर्षीय पुत्र थे. पीड़िता ने बताया कि अपराधियों के उत्पात मचाने के दौरान मां-बेटे नींद से जाग गये. इसके बाद अपराधियों ने दोनों को बंधक बना लिया और हथियार का भय दिखाकर नगदी पांच हजार समेत सोने की एक भर की चेन, छह आना की एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी पौला, तीन पीस लॉकेट, दो पीस नकचन, चांदी की की दो जोड़ी पायल, तीन पीस सिकड़ी, दो जोड़ी बलिया, एक पीस ब्रासलेट, तीन अंगूठी तथा कांसा-पीतल के दो तामिल, एक गगरा, एक बालटी, एक गमला, 12 थारा, तीन लोटा, दो डब्बू, छोलनी व ग्लास समेत साढ़े तीन लाख रुपए की संपत्ति ले गये.गांव पहुंचे एसडीपीओ, पीड़िता से ली घटना की जानकारी
लूटपाट की घटना की सूचना पर बुधवार को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, इंस्पेक्टर कमाल खान, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ ने पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. कहा कि जल्द ही मामले के उद्भेदन कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है