डायन बिसाही के आरोप में महिला समेत उसके पति को मारपीट का आरोप लगाते हुए भुक्तभोगी ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. मामला घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के एक गांव की खोटडीहा (रसोइयाटांड़) की है. गुरुवार को इस मामले में पीड़िता ने ओपी में आवेदन देकर गोतनी व देवरी पर मारपीट का आरोप लगाया है. कहा कि गुरुवार की सुबह जब अपने दरवाजे के सामने झाड़ू लगा रही थी, तभी गोतनी व देवर ने मैला पिलाने की बात कहने लगे और मारपीट की. शोर सुनक उसके पति आये, तो उनके माथे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. उसके पति बेहोश होकर वहीं गिर गये. इसके बाद लाठी-डंडों से दोनों को पीटा. जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है और घायल का इलाज कराया गया है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है