पीएम श्री मध्य विद्यालय गांडेय के पास सड़क दुर्घटना में गुरुवार की दोपहर बाइक चालक मंडरडीह का मो. वसीम (18) व गांडेय बाजार के प्रकाश राम की पत्नी रेखा देवी (49) गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में शाम में महिला की मौत रास्ते में महिला ही हो गयी. वहीं, बाइक चालक को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. रेखा अपने पुराने घर से सड़क के दूसरी ओर नये घर में जा रही थी. इसी क्रम में मो. वसीम ने उसे धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए गांडेय सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को गिरिडीह भेज दिया गया. गिरिडीह से महिला को धनबाद व युवक को रांची रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख राजकुमार पाठक, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, मुखिया अमृत लाल पाठक, श्याम कुमार पाठक, बेली राम, रुद्रा संकेत गुप्ता, अभिषेक गुप्ता आदि मृतक के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.
वज्रपात से महिला की मौत
निमियाघाट थाना क्षेत्र की बलथरिया पंचायत के बाराडीह गांव में गुरुवार को वज्रपात से कैलाश महतो की पत्नी चिंता देवी (65 वर्ष) की मौत हो गयी. वह खेत में धनरोपनी कर रही थी. इसी दौरान तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात हुई. वज्रपात से चिंता खेत में बेहोश होकर गिर गयी. सूचना पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और उसे डुमरी रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है