महिला के मुताबिक वह तीन बच्चों की मां है और प्रेमी के साथ पिछले एक साल से रिश्ते में थी. युवक केरल में एक होटल में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया. उसके (महिला के) पति को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने महिला को घर से निकाल दिया.
प्रेमी के कहने पर कोडरमा में आकर उसका इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं आया, तो वह उसके घर बैरिया पहुंच गयी
महिला ने बताया कि प्रेमी के कहने पर कोडरमा में आकर उसका इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं आया, तो वह उसके घर बैरिया पहुंच गयी. प्रेमी के घर में रह रही है और उसके आने का इंतजार कर रही है. महिला मलयालम भाषा बोलती है, जिससे स्थानीय लोगों को उसकी बात समझने में परेशानी हो रही है. महिला का कहना है कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आयेगा, तब तक वह यहीं रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है