Giridih News : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक महिला ने प्रखंड मनरेगा के एक अधिकारी को सरेआम चप्पल मारा. इससे प्रखंड में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर गावां पुलिस मौके प्रखंड कार्यालय पहुंची. महिला का आरोप था कि डोभा के नाम पर उससे मुद्रामोचन किया गया. इसके बाद भी उसे दो माह से टरकाया जा रहा है. इसके बाद अधिकारी साइन नहीं कर रहा है. बाद में सीओ ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय बुलाकर पूछताछ की व आश्वस्त किया यदि अधिकारी व किसी कर्मी ने मुद्रामोचन का साक्ष्य प्रस्तुत किया, तो वह कार्रवाई के लिए विभाग को लिखेंगे. बाद में महिला अपने घर चली गयी. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत सुलह कर लिया. सीओ अविनाश रंजन ने कहा मारपीट की कोई जानकारी नहीं है. बरामदे में हो हो हल्ला सुनकर उन्होंने पूछताछ की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है