बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह में शनिवार को एंबुलेंस व ऑटो की टक्कर में घायल महिला की मौत इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. मृतका हेमलाल पंडित की पत्नी लीलावती देवी है. महिला की ससुराल चंद्रपुरा के तेलो गांव है, जबकि मायका बगोदर थाना क्षेत्र के बेको में है. वह ऑटो में सवार होकर अपनी ससुराल जा रही थी. तभी पटना से दुर्गापुर की ओर जा रहे एक एंबुलेंस ने ओटो को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे इलाज के लिए डुमरी स्थित एक अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
घायल छात्रा का धनबाद में चल रहा इलाज
इधर, इसी सड़क दुर्घटना में घायल बेको की ही छात्रा आकाश परवीन का इलाज धनबाद में चल रहा है. उसकी हालात भी गंभीर बनी हुई है. बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में महिला समेत बेको के मो वजीर मियां और चौधरीबांध के कोड़ाडीह के मुंशी यादव की भी मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है