देवरी थाना क्षेत्र के हरिरायडीह गांव में गुरुवार की सुबह हुई मारपीट में 55 वर्षीय महिला सहोदरी देवी घायल हो गयी. उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. सहोदरी के पुत्र दीपक यादव के मुताबिक उसकी मां सुबह में शौच के लिए गयी थी. लौटने के क्रम में महुआ कोड़ी चुनने को लेकर रूपेश यादव व उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने विवाद खड़ा कर दिया और मां के साथ मारपीट की. बताया कि मारपीट की सूचना देवरी थाना को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है