60 हजार नकद व जेवरात लेकर घर से निकली है महिला
हीरोडीह थाना क्षेत्र करिहारी गांव की एक महिला अपने बच्चे के साथ घर से गायब हो गयी है. मामले को ले महिला के पति ने थाना में आवेदन देकर खोज की गुहार लगायी है. करिहारी गांव निवासी पिंटू साव ने कहा है कि उसकी पत्नी अनुराधा देवी का परिजनाें के साथ किसी बात को ले विवाद हो गया. वह काम करने बाहर चला गया था. इस बीच शनिवार को करीब डेढ़ बजे दिन वह बिना बताये एक बच्चे को साथ लेकर कहीं चली गयी. आवेदन में कहा है कि वह अपने साथ घर में रखे जेवरात व 60 हजार रुपये नकद भी ले गयी है. बताया कि पत्नी को घर से निकलने के बाद अगल-बगल के लोगों व रिश्तेदारों के यहां उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसकी खोजबीन के लिए अपने ससुराल नवलशाही थाना क्षेत्र के लालूडीह गया तो ससुराल वालों ने गाली-गलौज और मारपीट कर वहां से भगा दिया. हीरोडीह प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में खोजबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है