घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया है. गुरुवार की शाम में रेणु देवी गिरिडीह के एक अस्पताल में अपना उपचार करवाने के बाद पति के साथ बाइक से अपने गांव नावाडीह जा रही थी.
वाहन के टकमा देने से हुआ हादसा
महेशियादिघी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन ने चकमा दे दिया. इससे बाइक वाहन अनियंत्रित हो जाने से महिला रेणु देवी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने घायल हुई महिला को उपचार के लिए गिरिडीह पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है